मोबाइल से इतना प्यार की सर्विस सेंटर में ग्राहक ने दे दी जान, फाल्ट ठीक करने से इनकार करने पर ग्राहक ने खुद पर लगाई आग, आत्महत्या के इस प्रयास को देखकर तकनीशियन हैरत में, हालत नाजुक

0
5

नई दिल्ली / मोबाइल से लगाव आम बात है | लेकिन इस ग्राहक का मोबाइल से हुआ प्यार हैरत करने वाला है | राजधानी दिल्ली में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है | यहाँ एक मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर में ग्राहक ने आत्महत्या की कोशिश की | उसने खुद पर आग लगा ली | इस घटना में यह ग्राहक करीब 60 फीसदी से ज्यादा जल गया है | स्टाफ ने उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया | डॉक्टरों के मुताबिक इस शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है | बताया जाता है कि इस ग्राहक ने ये खौफनाक कदम सर्विस सेंटर के स्टाफ की बदतमीजी और ख़राब व्यवहार से खिन्न होकर उठाया |

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एमटूके मॉल में हुई इस घटना से सनसनी है | यहाँ एक मोबाइल कंपनी के शोरूम और सर्विस सेंटर में दीपावली पर ग्राहकों का ताँता लगा था | इस बीच एक पीड़ित ग्राहक ने अचानक आत्मघाती कदम उठाया | इस शख्स ने करीब एक सप्ताह पहले इसी शोरूम से नया मोबाइल खरीदा था | इस मोबाइल में कोई फॉल्ट आने पर वो दो तीन दिनों से सर्विस सेंटर के चक्कर काट रहा था | लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होने पर वो इतना नाराज हुआ कि अपनी जान देने पर उतारू हो गया |

बताया जाता है कि इस पीड़ित ग्राहक की पहचान 38 वर्षीय भीम सिंह के रूप में हुई है | वह दिल्ली के ही शाहबाद डेयरी इलाके में निवासरत है | वो एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है | फिलहाल इस मामले में रोहिणी नॉर्थ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है | जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने मोबाइल शोरूम में मौजूद एक महिला कर्मचारी से बातचीत की | जब इस महिला ने बदतमीजी से उसे कहा कि आप इस मोबाइल को कहीं भी जाइए | यहां से भाग जाइए |

इसी दौरान गुस्से में पीड़ित ने कहा कि ऐसी सर्विस लेने से तो मौत अच्छी है | यह सुनकर महिला कर्मचारी ने तपाक से कहा कि अगर मौत अच्छी लगती है तो जाकर खुद को आग लगा लो | इस ग्राहक ने यही किया | गुस्से में उसने अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकाला और मॉल के भीतर दाखिल हो गया | वह शोरूम में पहुंचा और खुद पर आग लगा ली | फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |