Sunday, September 22, 2024
HomeNationalदेश में कोरोना टेस्ट की विश्वसनीयता अब भी संदिग्ध , फिर उठे...

देश में कोरोना टेस्ट की विश्वसनीयता अब भी संदिग्ध , फिर उठे सवाल? इस सांसद महोदय की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट एक पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव , कौन सी सही और कौन सी गलत ? जब सांसद का ये हाल तो आम जनता राम भरोसे , कोरोना रिपोर्ट में एकरूपता क्यों नहीं ? बवाल

नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग रिपोर्ट को लेकर अब भी संसय की स्थिति है | एक सांसद महोदय ने लोकसभा में अपनी टेस्टिंग कराई , उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , जबकि मेडिकल कॉलेज में कराई गई दूसरी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई | सांसद महोदय हैरान है | बताया गया कि संसद के मानसून सत्र में लगभग 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे | उन्हें सदन की कार्रवाई से बाहर रखा गया | बवाल तो उस समय मचा जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल की दो कोरोना रिपोर्ट अलग अलग पाई गई | इससे लोकसभा सचिवालय में खलबली मच गई । 

ये जानकारी खुद सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर दी है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैंने लोकसभा परिसर में कोरोना वायरस की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई उसके बाद जयपुर स्थित सवाई मान सिंह मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई, दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूं, आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए?’

गौरतलब है  कि, इस बार संसद के मानसून सत्र में सांसदों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल का रविवार 13 सितम्बर को मिली एक जांच रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया, जबकि अगले ही दिन यानी सोमवार 14 सितम्बर मानसून सत्र का पहला दिन को हुई जांच में नेगेटिव पाए गए। सांसद बेनीवाल ने बताया कि संसद सत्र में शामिल होने के लिए संसद में 11 सितम्बर को कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था | लोकसभा परिसर में आईसीएमआर के सहयोग से हुई जांच की रिपोर्ट उन्हें 13 सितम्बर को प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को वे जयपुर स्थित आवास पर थे तब उन्हें सुबह दूरभाष पर लोक सभा सचिलवाय से उनके कोरोना पॉजिटीव आने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

उधर सोमवार को  संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही जानकारी मिली कि पहले ही दिन 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, जिसमें 12 बीजेपी के हैं जबकि 5 अन्य दलों के हैं। वहीं राज्यसभा के भी 6 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित सांसदों में हनुमान बेनीवाल का भी नाम शामिल है | सभी सांसदों का टेस्ट संसद भवन परिसर में ही हुआ था। हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भी टेस्ट करवाया है जहां की रिपोर्ट निगेटिव है।

भारतीय जनता पार्टी के जो सांसद पॉजिटिव निकले हैं उनके नाम  हैं, मिनाक्षी लेखी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सुकांता मजूमदार, अनंत कुमार हेगड़े, जनार्दन सिंह सिगरीवाल, बिद्युत बारान महतो, प्रधान बरुआ, प्रताप राव पाटिल, राम शंकर कटारिया, प्रवेश बर्मा, सत्यपाल सिंह और रोडमल नागर हैं। इनके अलावा राजस्थान से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद गोड्ड़ेती माधवी, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद प्रताप राव जाधव, आंध्र प्रदेश से YRSC सांसद एन रेडप्पा, और तमिलनाडू से डीएमके सांसद सेलवम जी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिए जांच कराई गयी है। संसद के गलियारे में चर्चा इस बात की हो रही है कि जब सांसदों की कोरोना रिपोर्ट अलग अलग आ रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा ? कही गलत रिपोर्ट के चलते ऐसे मरीजों पर कोरोना की दवाइयां भारी तो नहीं पड़ रही है | कई सांसदों की दलील थी कि अब जनता राम भरोसे ही है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img