नई दिल्ली: जस्टिस बीआर गवई के बाद जल्द ही अब देश को नए चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं। सरकार ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान चीफ जस्टिस बी आर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया से परिचित लोगों ने बताया है, कि सीजेआई बीआर गवई को अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए संबंधित पत्र शुक्रवार तक मिल जाएगा।

कौन होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI ?
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। वह भारतीय न्यायपालिका के अगले प्रमुख बनने की लाइन में पहले नंबर पर हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की नियुक्ति को मंजूरी मिलती है तो वह अगले महीने 24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ का पद ग्रहण करेंगे। जस्टिस सूर्यकांत 9 फरवरी 2027 तक यानी करीब 15 महीने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर रहेंगे।
