
‘द कॉस्बी शो’ में थियो हक्सटेबल का किरदार निभाकर दुनिया भर में पहचान बनाने वाले अमेरिकी एक्टर मैल्कम-जमाल वार्नर का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कोस्टा रिका गए हुए थे, जहां 20 जुलाई, 2025 को लिमोन प्रांत के प्लाया ग्रांडे डे कोकल्स में तैराकी के दौरान तेज समुद्री धाराओं में फंसकर उनकी मौत हो गई।
कोस्टा रिका के न्यायिक जांच विभाग (OIJ) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा रविवार दोपहर करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुआ। जब वे समुद्र में तैर रहे थे, तभी एक तेज धारा ने उन्हें गहरे पानी में खींच लिया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने उन्हें किनारे लाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंचे रेड क्रॉस कर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आधिकारिक रिपोर्ट में मौत का कारण “जलमग्नता के कारण दम घुटना” बताया गया है।
उनका पार्थिव शरीर हेरेडिया के सैन जोकिन डे फ्लोरेस स्थित न्यायिक मुर्दाघर भेजा गया है। वार्नर के निधन की खबर से हॉलीवुड और दुनियाभर के फैंस शोक में डूब गए हैं।
मैल्कम का करियर बेहद शानदार रहा। 1970 में न्यू जर्सी में जन्मे वार्नर ने महज 9 साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की। उन्हें 1984 में ‘द कॉस्बी शो’ से प्रसिद्धि मिली, और इस शो के लिए 1986 में एमी अवॉर्ड में नामांकन भी मिला। बाद में उन्होंने ‘मैल्कम एंड एडी’ और ‘रीड बिटवीन द लाइन्स’ जैसे टीवी शोज़ में भी शानदार अभिनय किया।