अमेजन प्राइम वीडियों की वेब सीरीज पर नहीं थम रहा विवाद , ‘तांडव’ के बाद अब ‘मिर्जापुर’के निर्माताओं की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

0
10

नई दिल्ली / वेब सीरीज ‘तांडव  के बाद अमेजन प्राइम वीडियो को अपनी एक और वेब सरीजी ‘मिर्जापुर ‘ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है  | गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ‘मिर्जापुर’ और अमेजन प्राइम वीडियो के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें यूपी के मिर्जापुर जिले को गलत तरीके से प्रजेंट किए जाने की शिकायत की गई है | शिकायत में कहा गया है कि इस वेब सीरीज का मिर्जापुर पर खराब असर पड़ा है और इसकी छवि को खराब किया गया है | 

सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम, केन्द्र सरकार और मिर्जापुर के डायरेक्टर को नोटिस भेजा है। जनहित याचिका में ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जानेवाले कंटेट पर लगाम लगाने की मांग की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि वेबसीरीज में मिर्जापुर शहर को अवैध गतिविधियों में लिप्त बताया गया है, इससे शहर की छवि को धूमिल होती है। जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तीनों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर वेब सीरीज के दोनों सीजन सुपर हिट रहे हैं। अब अमेजन प्राइम वीडियो जल्द ही इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी में है। मिर्जापुर वेबसीरीज को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आता है। व्यूअर्स इस सीरीज के लिए क्रेजी रहते हैं। मिर्जापुर का दूसरा सीजन सबसे अधिक बार देखा जा चुका है। इसने 48 घंटों में ही सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा रिकार्ड भी अपने नाम किया है।

इधर वेब सीरीज तांडव को लेकर भी जमकर बवाल मचा है | दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं |  जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगे हैं | सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन में एक्टर जीशान अयूब भगवान शंकर से मिलता-जुलता रूप बनाए हुए हैं | उनके हाथ में त्रिशूल और गले में रुद्राक्ष की माला है | हालांकि, एक्टर ने इस सीन में कोट-पैंट पहन रखा है | भगवान शिव के रूप में वह कहते हैं- “आखिर आपको किससे आजादी चाहिए |” तभी मंच पर संचालक की भूमिका में नारद मुनि का किरदार आता है |  वे कहते हैं-“नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए |  रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं |

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक कथित दलित मंत्री, एक कथित ऊंची जाति की महिला को डेट करता है | इस संदर्भ में वेब सीरीज में दो बार एक विवादित बयान आता है- “जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से |” इस बयान पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है |