Surya Mangal Yuti: वैदिक ज्योतिष में कोई भी गोचर या ग्रहों के गोचर से बनने वाली युति बेहद खास होती है. ग्रहों की युति से बनने वाले योग का प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर देखने को मिलता है. ग्रहों के मिलने से कई बार खास तरह की युति का निर्माण होता है जिससे योग और राजयोग बनते हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 7 फरवरी को सूर्य और मंगल की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य-मंगल की युति से बनने वाला षडाष्टक योग किन राशियों के लिए लाभकारी है.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य-मंगल की युति मेष राशि वालों के लिए बेहद लकी रहने वाली है. इस युति योग के शुभ प्रभाव से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. मेष राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. आकस्मिक रूप से धन लाभ की संभावना है.
सिंह राशि
सूर्य-मंगल की युति सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. व्यापार में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. कोई बड़ी आर्थिक योजना साकार होगी, जिससे जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. आमदनी के स्रोत विकसित होंगे. मांगलिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं. धन की स्थिति में गजब का सुधार देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा.
धनु राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य-मंगल की युति धनु राशि वालों के लिए लकी रहने वाली है. इस योग के प्रभाव से आमदनी में जबरदस्त वृद्धि होगी. छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा. इस दौरान कोई महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं. अधिकांश मामलों में सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)