Tuesday, September 24, 2024
HomeChhatttisgarhशराब के लिए मीलों लंबी लाइन लगवाने वाली कांग्रेस का परीक्षा के...

शराब के लिए मीलों लंबी लाइन लगवाने वाली कांग्रेस का परीक्षा के मुद्दे पर धरना समझ से परे : भाजपा

  • जेईई व नीट परीक्षा रुकवाने के लिए कांग्रेस के धरना देने पर भाजपा नेता गुप्ता की तीखी प्रतिक्रिया

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने जेईई व नीट परीक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कटाक्ष किया है कि लॉकडाउन और कोरोना काल में जिस कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में मीलों लंबी लाइन लगवा दी, उस कांग्रेस का जेईई-नीट परीक्षाओं के ख़िलाफ़ राजधानी रायपुर में धरना समझ से परे है। श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ को कोरोना संक्रमण की अंधी गली में धकेलकर कांग्रेस नेता अब अपनी शर्मनाक करतूतों पर पर्दा डालने के लिए विद्यार्थियों के करियर व भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमादा हैं। परीक्षाओं का विरोध करके कांग्रेस अपने दोहरे राजनीतिक चरित्र का परिचय दे रही है।

भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस व उसके गठबंधन वाली राज्य सरकारों का जेईई-नीट परीक्षा के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाने पर प्रदेश भाजपा भी सुप्रीम कोर्ट में वे तमाम वीडियो क्लिप्स पेश करेगी जिसमें प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री समेत अनेक मंत्रियों द्वारा रखे गए जन्मदिन तथा दीगर तमाम सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइडलाइन की निर्लज्जतापूर्वक धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस प्रदेश सरकार ने न केवल शराब बेचने के लिए शराब के अड्डों पर मेले जैसा माहौल बनने दिया, अपितु खेती-किसानी के दिनों में यूरिया खाद की कालाबाजारी की अनदेखी करके हज़ारों किसानों को सड़क पर आंदोलन के लिए उतरने को विवश कर दिया! बेरोज़गारी के दंश सहते प्रदेश के हज़ारों चयनित अभ्यर्थियों और वादाख़िलाफ़ी से परेशान विद्यामितानों को सड़क पर उतरने के लिए विवश करने वाली इस प्रदेश सरकार का सच सुप्रीम कोर्ट में रखकर यह बताया जाएगा कि यह प्रदेश सरकार कोरोना गाइडलाइन को लेकर ज़रा भी गंभीर नहीं है और अब वह केंद्र सरकार द्वारा आयोजित जेईई-नीट परीक्षा का विरोध केवल राजनीतिक विद्वेष की भावना से कर रही है। सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली का हज जाना यक़ीनन जगहँसाई की बात है और कांग्रेस परीक्षा का विरोध करके वही कर रही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img