भाजपा के धरना प्रदर्शनों को कांग्रेस ने कहा जुमलेबाजी,भाजपा करती है किसानों का अपमान, पंद्रह सालों के रिकॉर्ड बताते दी प्रेसवार्ता,रमन पुत्र सहित दर्जनों नेताओं को धान बेचकर पैसे लेने की बात कहते,कहा आंदोलन न करें किसानों को हिसाब दें

0
6

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा /  छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार के किसान कानूनों पर विश्वास नहीं । ना किसी भी भाजपा नेता प्राइवेट मंडी में धान नहीं बेचा । और ना ही अन्य राज्यों में बेचने गए । जिला स्तर का आंदोलन है 28 जिलों के प्रमुख भाजपा नेताओं की धान बिक्री का विवरण जारी कर रहे हैं । भाजपा प्रभारी डी.पुरेंदश्वरी को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने कहा कि । भाजपा शासित राज्यों में किसानों के धान खरीदी व दाम की स्थिति सार्वजनिक करें । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ शासन को बेचने की बात कहते । धान बेचे नेताओं को धरना प्रदर्शन आंदोलनों में शामिल होने का कोई हक नहीं कहा । बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के धरना प्रदर्शन कलेक्टोरेट घेराव जेल भरो आन्दोलन के पूर्व सुकमा प्रेस क्लब में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता दी  ।

ये भी पढ़े : कानून का रक्षक ही बन गया भक्षक , आरक्षक  ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म , शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी कांस्टेबल को किया बर्खास्त    

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी हमेशा विरोध करते आई है और करते रहेगी कहते । कांग्रेस पार्टी किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ एवं मजबूत करने की दिशा में हमेशा कार्य करती रहेगी कही । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल ने पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि देश में किसानों के प्रति जो हालात भाजपा ने बनाई है । वह हर कोई जानता है । किसान लगातार अपनी पीड़ा लेकर सड़कों पर बैठे है । पुरे देश के किसान भाजपा से परेशान हैं । और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता जुमलेबाजी करते हुए । धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रही हैं। पंद्रह सालों का हिसाब भाजपा को देना चाहिए । कहते कांग्रेस ने दस पेज के पत्रक, किसान सम्मान निधि नहीं है सम्मान, भाजपा करती है किसानों का अपमान,,किसान चाहते हैं अपनी फसलों का सही दाम कहते, पत्रकारों को पूर्व व वर्तमान सरकार की धान खरीदी बिक्री तथा भाजपा के पंद्रह सालों की स्थिति की जानकारी दी ।  प्रेसवार्ता के दौरान उक्त आला नेताओं के साथ शहर अध्यक्ष शेख सज्जार ब्लाॅक पोटला बोज्जईया विधायक प्रतिनिधि कपिल सिंह ठाकुर राजेश नारा आदि नेता उपस्थित थे ।