छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रही कुमारी सैलजा की हालत खस्त, अवैध वसूली के आरोपों पर मानहानि का नोटिस, 2 पूर्व विधायक सहित 11 को नोटिस… 

0
370

रायपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा ने 2 पूर्व विधायक सहित 11 नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। बताते है कि मामला वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण से जुड़ा है। बताया जाता है कि कांग्रेस की अंधरुनी सियासी लड़ाई में भूपे समर्थकों और पार्टी समर्थकों के बीच लगातार वार – पलटवार जारी है। हालिया विधानसभा चुनाव में सैलजा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप कई कांग्रेसियों ने लगाया था। अब लोकसभा चुनाव आते – आते उन कांग्रेसियो ने भी सैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए है। मामला कानूनी नोटिस तक पहुँच गया है। ताजा जानकारी  के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी कार्यकर्त्ता कुमारी सैलजा की साख पर बट्टा लगा रहे है। जनता के बीच उनकी कलई खोली जा रही है।

कई ने तो उनके खिलाफ हरियाणा के सिरसा में पहुँच कर प्रचार – प्रसार की कमान अपने हाथों में संभाल ली है। सैलजा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ से हरियाणा पहुंचकर उनकी मानहानि की जा रही है। इस सिलसिले में 2 पूर्व विधायक सहित 11 स्थानीय नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। नोटिस पर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हम कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के क्षेत्र सिरसा में प्रचार के लिए आए हैं. छत्तीसगढ़ से भाजपा के 11 नेताओं की टीम प्रचार कर रही है. हमने जो बातें कही है, वो सब छत्तीसगढ़ में घटित हुई है. हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं है. हम सनातन के रक्षक हैं. कानूनी रूप से नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी हैं। यहाँ कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले कई स्थानीय नेता भी प्रचार – प्रसार में जुटे है। बताते है कि बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोपों से कुमारी सैलजा उतनी नहीं भड़क रही है, जितनी की कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं के बयानों से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा  है। प्रचार के दौरान भाजपा नेता कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लेन-देन करने के सीधे आरोप लगा रहे हैं, हैरान परेशान कुमारी सैलजा के समर्थक अजय चौहान की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। 

बताते है कि नेताओं को नोटिस भेजा गया है, उनमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पाण्डेय, अजय बंसल और अरुण सिंह शामिल हैं.

कुमारी सैजला द्वारा भेजा गया नोटिस