Monday, September 23, 2024
HomeNEWSJio यूजर्स को कंपनी ने दिया बड़ा झटका , बंद किये ये...

Jio यूजर्स को कंपनी ने दिया बड़ा झटका , बंद किये ये चार सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान , जाने इन प्लान के बारे में……

टेक / JIO ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। जियो फोन के लिए चलने वाले चार सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू करने की वजह से ही ये फैसला लिया गया है। पहले जियोफोन के यूजर्स सिर्फ जियो नेटवर्क में ही मुफ्त कॉल कर पाते थे। जानकारी के मुताबिक जियोफोन के लिए मौजूदा 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद किया गया है। 

जियोफोन ग्राहकों के लिए अब 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। ये चारों रिचार्ज All-in-One प्लान के तहत मिल रहे हैं। इसका मतलब कि जियोफोन यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। नए टैरिफ में इंटरनेट डेटा भी जानदार है। मसलन, 75 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 0.1GB डेटा मिलेगा। 125 रुपये के रिचार्ज प्लान में 0.5GB डेटा दिया जा रहा है।

इसी तरह 155 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा रोजाना मिलता है। जबकि 188 रुपये वाले रिचार्ज कूपन में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की जगह 155 रुपये वाले प्लान ने ले ली है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि 153 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा दिया जाता था। 

ये भी पढ़े : जहरीले किंग कोबरा को पकड़ते समय बाल-बाल बचा स्नेक कैचर, एक गलती पड़ सकती थी भारी, लोग इनके साहस को कर रहे है सैल्यूट, देखे वीडियों

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img