कलेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दूध पिलाती है , तो हमे चांटे मारती है , मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के इस कटाक्ष ने पकड़ा तूल , आईएएस एसोसिएशन ने कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र   

0
6

राजगढ़ वेब डेस्क / राजगढ़ में CAA के समर्थन में आयोजित बीजेपी की रैली में एक कार्यकर्त्ता को थप्पड़ मारने से चर्चा में आई राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के तंज ने अब तूल पकड़ लिया है | एक सभा को सम्बोधित करते हुए यादव ने यहां तक कह दिया कि कलेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दूध पिलाती है , तो हमे चांटे मारती है | हालाकि मामले के तूल पकड़े जाने के बाद बद्रीलाल यादव ने अपने इस तंज के लिए माफ़ी मांग ली है | वही आईएएस एसोसिएशन ने इस महिला अधिकारी के खिलाफ की गई टिप्पणी की भर्त्सना की है | आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष ICP केसरी ने ट्वीट कर उनके बयानों की निंदा की | 

एमपी आईएएस एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक लेटर भी भेजा है, जिसमें कहा गया कि एसोसिएशन राज्य के किसी भी अधिकारी के सम्मान के साथ अनुचित भाषा और अनुचित आचरण के इस्तेमाल की निंदा करता है | आईएएस एसोसिएशन ने इसका समर्थन किया है और अनुचित शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की | 

इस बीच कमलनाथ सरकार ने ब्वायरा मामले में राजगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के खिलाफ एफआईआर करने से मना कर दिया | दोनों अधिकारियों पर ही प्रदर्शनकारियों से मारपीट का आरोप है | बीजेपी ने थप्पड़ कांड पर कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी | उधर इंदौर हाईकोर्ट ने कलेक्टर के खिलाफ दायर याचिका में राज्य सरकार और कलेक्टर राजगढ़ को नोटिस जारी कर चार हप्ते में जवाब मांगा है | उधर अभद्र तंज को लेकर कलेक्टर निवेदिता पूर्व मंत्री के खिलाफ चाहे तो FIR दर्ज करा सकती है | एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक सभा की रिकार्डिंग की जांच कराई जा रही है | मंत्री के कथित अभद्र तंज के बाद महिला कांग्रेस ने कलेक्टर निधि निवेदिता को 8 मार्च को भोपाल में आयोजित महिला दिवस कार्य्रकम में सम्मानित करने का ऐलान किया है |