छत्तीसगढ़ में आज 3 बजे से आचार संहिता प्रभावी होने के आसार, कुछ देर बाद CG चुनाव आयोग की प्रेस मीट….

0
26

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की चहल-पहल आज से शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें चुनाव कार्यक्रम का ब्यौरा पेश किया जायेगा। उधर आचार संहिता के मद्देनजर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर गहमा-गहमी है। पुलिस, गृह, प्रशासन समेत कई विभागों में नए ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर हड़कंप है। खासतौर पर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अधिकारी इधर से उधर हुए है। यही हाल नगरीय प्रशासन विभाग का है। यहाँ भी थोक में ट्रांसफर हुए है। 

अब छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता आज दोपहर तीन बजे से प्रभावशील हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम तथा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा आज कर सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता में नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि, किस तारीख से नामांकन दाखिल होंगे तथा मतदान और मतगणना किस-किस तारीख को होगी। इसके साथ ही चुनाव लड़ने योग्य विभिन्न पार्टयों के नेताओं के बीच टिकट को लेकर मारामारी भी शुरू हो गई है।