कुत्ते पर भारी पड़ा मुर्गा, आपने भी नहीं देखी होगी ऐसी रोमांचक लड़ाई, हौसलों के आगे ताकतवर भी हो जाता है पस्त , देखे इस वायरल वीडियों में

0
14

वायरल डेस्क  / सोशल मीडिया  पर जानवरों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल  होते रहते हैं |  किसी वीडियो में जानवर हैरतअंगेज कारनामे करते दिख जाते हैं तो कहीं घमासान करते हुए अपने विरोधी के छक्के छुड़ा देते हैं | अक्सर लोग अपने से ताकतवर व्यक्ति का सामना करने मुश्किल में आती हैं लेकिन हौसला, जुझारूपन और आत्मविश्वास हो तो व्यक्ति हारती हुई बाजी को पलट भी सकता है। यह बात केवल मनुष्यों पर ही लागू नहीं होती बल्कि पशु-पक्षी और जानवरों पर भी लागू होती है। सोशल मीडिया पर एक मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई का एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुर्गे के जुझारूपन के आगे कुत्ते को अपनी हार मानकर वहां से भागना पड़ता है।

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1358776011513491457?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1358776011513491457%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Ftrending-viral%2Farticle%2Famazing-fight-between-dog-and-hen-viral-video%2F335040

ये भी पढ़े : स्टेज पर फोटोग्राफर को पिटता देख हंस हंसकर लोटपोट हुई दुल्हन ने अब खुद अपनी हंसी के पीछे की असली वजह का लोगों के सामने किया खुलासा , हाल ही में सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था शादी का ये वीडियों

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने पोस्ट किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश ने लिखा है, ‘बस आत्मविश्वस और धैर्य के साथ सामना कीजिए, गेम कभी भी बदल सकता है।’ दरअसल इस वीडियो में एक घर के बाहर एक मुर्गे और कुत्ते के बीच लड़ाई होनी शुरू होती है।लड़ाई की शुरुआत में कुत्ता मुर्गे पर भारी पड़ता है। बावजूद इसके मुर्गा अपनी हार नहीं मानता, वह हौसले के साथ कुत्ते के साथ लड़ता है। मुर्गे के जुझारूपन के आगे कुत्ते को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ती है। आखिरकार कुत्ते को वहां से भागना पड़ता है। मुर्गे को दूर तक कुत्ते को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं |  एक यूजर का कहना है कि धैर्य रखकर आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ना चाहिए |  कुछ लोग इसे जीवन के लिए बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं |