नगर सैनिक ने युवती को प्रेम जाल में फसा कर किया दुष्कर्म फिर शादी से किया इंकार,युवती पहुंची थाने, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
20

कोरबा। नगर सैनिक ने युवती को प्रेम जाल में फसा कर किया दुष्कर्म फिर युवती ने सैनिक को शादी करने के लिए बोली तो सैनिक ने शादी के लिए इंकार कर दिया और युवती के पास कोई रास्ता नई था तो युवती सीधा थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाई।

Case registered against constable who raped by luring marriage, action  after complaint to superintendent of police | शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म  करने वाले आरक्षक पर केस दर्ज, पुलिस अधीक्षक ...

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे की कुछ सालो से सैनिक शादी का झांसा दे कर युवती से दुष्कर्म कर रहा था फिर एक दिन युवती ने शादी की बात की तो सैनिक इंकार कर दिया फिर युवती ने युवक को सलाखों के पीछे भेज दी

प्रेमी को बचाने की बात कहकर बेटी से दुष्कर्म: प्रेमी को बचाने की बात कहकर  बेटी से करता रहा दुष्कर्म - father was raping his daughter since two years  on the pretext

पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीड़िता का दूसरो के साथ अवैध संबंध है बोलकर गाली गलौच कर शादी करने से मना करता था पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/ 22 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।