सिनेमा जगत को लगा और एक झटका, एक्टर अनिल पी की पानी में डूबने से मौत, दोस्तों संग गए थे डैम, नहाते वक़्त हुई घटना, इंडस्ट्री में शोक की लहर

0
14

मुंबई / साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम सिनेमा के जाना-माना नाम रहे एक्टर अनिल पी का निधन हो गया है। एक्टर के निधन के खबर ने उनके फैन्स को दुखी कर दिया है। क्रिसमस के मौके पर एक्टर का यूं चला जाना वाकई में उनके फैन्स के लिए बड़ी निराशाजनक बात है। दरअसल अनिल शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे और वे कुछ समय दोस्तों संग बिताने पास के रिजरवॉयर गए हुए थे। यहीं पर नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी डेथ हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक्टर मालनकारा रिजरवॉयर पर नहा रहे थे। इसी दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पिछले कुछ समय से शूटिंग के सिलसिले में Thodupuzha में थे। वे काम से ब्रेक लेकर अपने कुछ दोस्तों के साथ रिजरवॉयर गए हुए थे। एक्टर अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में एक्टर के अभिनय को फैन्स द्वारा पसंद किया गया था। भले ही इस एक्टर ने अभी तक अपने करियर में कुछ फिल्मों में ही काम किया था मगर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी।साल 2020 में ना जाने कितने सारे स्टार्स ने अपनी जान गंवाई |

ये भी पढ़े : IND vs AUS, 2nd Test Day-1: रहाणे का दांव, अश्विन-बुमराह का ताव, ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग सेशन में ही मिला बड़ा ‘घाव’, भारत की कसी गेंदबाजी