Friday, September 20, 2024
HomeNationalचीन में जंगली-पालतू जानवरों के मांस की फिर सजने लगी दुकाने ,...

चीन में जंगली-पालतू जानवरों के मांस की फिर सजने लगी दुकाने , बाजार में आये कुत्ते, बिल्ली,चमगादड़ और सांप , कोरोना के संक्रमण के लिए चीनी मांस बाजार पर लगा था सवालियां निशान , हैरत में विश्व समुदाय

दिल्ली वेब डेस्क / चीन में कोरोना संक्रमण के खौफ में कमी नजर आने लगी है | कई इलाकों में पहले की तरह कई प्रकार के जानवरों के मांस की दुकाने फिर खुलने लगी है | मौजूदा दौर में एक तरफ दुनिया का बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है, दूसरी ओर चीन में एक बार फिर उसी तरह मीट मार्केट में जंगली जानवरों की बिक्री शुरू हो गई है | जैसा कोरोना संक्रमण शुरू होने से पहले हो रहा था | मांस बाजारों में लौट रही रौनक से विश्व समुदाय हैरत में है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि कोरोना के संक्रमण को लेकर चीनी मांस बाजार भी जिम्मेदार है | कई लोग मान रहे थे कि इसी बाजार से संक्रमण की शुरुआत हुई | डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना पर जंग ‘जीत’ लेने के चीन के दावे के बीच फिर से चमगादड़ सहित अन्य जीवों की बिक्री कई मार्केट में शुरू कर दी गई है |

चीन के वुहान में जब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा था तो चीन ने कई बदनाम मार्केट को बंद करने का आदेश दिया था | ऐसा माना जाता है कि वुहान में मौजूद सी फुड मार्केट से ही कोरोना वायरस इंसानों में आया | कोरोना वायरस को चमगादड़ से भी जोड़ा गया है | इसकी वजह से जंगली जीवों की बिक्री कुछ महीने पहले बंद कर दी गई थी | रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक बार फिर से कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ सहित अन्य जंगली जानवर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए है |

डेली मेल को एक सूत्र ने बताया कि कोरोना वायरस फैलने से पहले जैसे जीवों की बिक्री हो रही थी, उसी तरह फिर से बिक्री होने लगी है | दक्षिण पश्चिम चीन के गुइलिन और डोनगुआन में ऐसे मार्केट खुले पाए गएं | डोनगुआन के मार्केट में चमगादड़ की बिक्री के भी विज्ञापन दिखाई दिए | चीन में जंगली जीवों को फूड और पारंपरिक दवा के तौर पर इस्तेमाल करने का रिवाज रहा है | चमगादड़ को यहां के लोग पारंपरिक दवा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं | लेकिन कोरोना वायरस सामने आने के बाद चीन सरकार ने इनकी बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी | इतना ही नहीं, चीन के मीट मार्केट में एक बार फिर से अनहाइजेनिक तरीके से मीट बेचने की बात सामने आ रही है | ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने मीट मार्केट फिर से खोलकर कोरोना वायरस पर अपनी ‘जीत’ का प्रदर्शन किया है |

उल्लेखनीय है कि इस वक्त भारत सहित दुनिया के कई देश और शहरों में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन घोषित किया गया है. इटली, स्पेन में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो गई है. वहीं, ब्रिटेन और अमेरिका भी भयंकर संकट का सामना कर रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 677,660 से अधिक हो चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या 31,737 पहुंच गई है. ऐसे समय चीनी मांस बाजार का खुलना पीड़ितों को मुंह चिढ़ा रहा है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img