छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानों में शराब की अफरा-तफरी और काला बाजारी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हाथ , ऑडियो क्लिप में रायपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता की बातचीत से हुआ खुलासा , इस तरह से निर्धारित से अधिक दाम पर बेचीं जा रही शराब से  मिलने वाली रकम की होती है बंदरबाट , सुने ऑडियो 

0
6

रायपुर / सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है | इस ऑडियो क्लिप में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शराब के कारोबार में सहभागिता सामने आई है | दावा किया जा रहा है कि चंगोराभांठा में निवासरत अनिल पंजाबी नामक स्थानीय कांग्रेसी नेता इस कारोबार में लिप्त है | वो अपने समर्थक सेल्समेन के जरिये ओवर रेट में शराब बिकवाता है | इससे मिलने वाली रकम से लाभांवित होने वाले लोगों का भी वो जिक्र कर रहा है |

बताया जाता है कि कुछ सेल्समेन ओवर रेट नहीं देने पर ग्राहकों के साथ मारपीट करते है और उनका मोबाइल तक छीन लेते है | हालांकि न्यूज़ टुडे इस ऑडियो क्लिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है | सुधि पाठकों-दर्शकों को सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडियो क्लिप से रूबरू कराने के लिए समाचार संकलित किया गया है | सुने ऑडियो 

https://youtu.be/9E68h8rbK0E