पालिका अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पार्षदों व सीएमओ टीम के साथ ध्वजारोहण कर,ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं.कहते गणतंत्र दिवस की  शुभकामनाएं दी

0
7

रिपोर्टर -रफीक खांन

सुकमा  / 72वें गणतंत्र दिवस पर सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षा श्रीमती महेश्वरी बघेल नगर पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन वरिष्ठ नागरिकों सहित नगर के पार्षदगण मौजूद थे । ज्ञात हो हाल ही में नगर पालिका सुकमा के एक साल कार्यकाल को पुरा करते हुए । तथा मंत्री कवासी लखमा के आशीर्वाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के सहयोग से सुकमा नगर पालिका गठित के बाद करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के साथ नगर को सुंदर बनाने में पालिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

जिसके चलते एवंम राष्ट्रीय महा पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर सभी नगर प्रतिनिधियों सहित अध्यक्ष में हर्षौउल्लास देखा गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने नगर वासियों तथा जिले वासीयों को “ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं ,कहते 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

ये भी पढ़े : 3 गुना महंगी हुई माननीयों की थाली, सांसदों को नहीं मिलेगी सब्सिडी की सुविधा जानिए संसद की कैंटीन के मेन्यू और नए रेट की पूरी डिटेल