केंद्र सरकार का विधेयक किसान हित में क्रांतिकारी फैसला, किसानो की आय होगी दुगुनी,किसानो को गुमराह कर भ्रम फैलाने का काम कर रही कांग्रेस – भाजपा

0
13

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमाकेन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये विधेयक को किसान हित में कहते हूए सुकमा भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । विधेयक को क्रांतिकारी कदम बताते हुए विपक्ष के द्वारा किसानो को गुमराह कर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है ।

जिलाध्यक्ष का कहना हैं की इस बिल से कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव होगा । जिससे किसानो की आय दुगनी होगी । व बिचौलियों से किसान भाई बच सकेंगे। हूंगाराम मरकाम भी पेशे से किसान हैं । उन्होने कहा है की केंद्र सरकार का फैसला अब तक के किसानो के हित में लिये गये फैसलो मे सबसे बेहतर निर्णय साबित होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानो को पहले से आश्वस्त कर चुके हैं कीसरकारी खरीदी होगी । बिचौलियों से मुक्ति देने वाला ये विधेयक लाया गया हैं।

जिससे किसान हित में बात करने वाले बिचौलियों के हमदर्द कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल हाय तौबा मचा रहे हैं। किसान अपने फसल को अपनी आजादी व सहूलियत से अच्छे दामो में बेच सकेंगे। नय विधेयक के अनुसार कम्पनी खुद जा कर किसानो से फसल खरीद सकेगी ।

जिसके दाम किसान खुद तय कर सकेंगे और पैसा सीधे किसान के खातो मे पहुचेंगी । जिससे कम्पनी व किसानो के बिच बिचौलियों को लाभ न पहुचते हुए । उसी लाभ का अंश सीधे किसान भाईयो को मिलेगा । जिससे उनके फसल का उन्हे सही दाम मिल सकेगा । बिचौलियों के हमदर्द विपक्षी पार्टी किसानो में भ्रम पैदा कर रही हैं इससे साफ होता है की विपक्षियों को किसानो का नही बिचौलियों की चिंता हैं। वैसे भी राज्य की कॉंग्रेस सरकार किसानो को ठगते आई हैं । बोनस के झूठे वादा करने वाली सरकार अब किसानो को केंद्र की किसान हित में जारी विधेयक का खिलाफत कर किसान भाईयो में भ्रम पैदा कर रही हैं । जो की अनुचित नहीं हैं। पंजीकृत व्यपारी भी पहले की तरह व्यपार कर सकेगा फर्क बस इतना है की पहले किसान सिर्फ मंडियो में अपनी फसल बेचता था अब कहीं भी बेच सकेगा। इससे छोटे किसान भाई भी अपना संगठन बना कर लाभ उठा सकेंगे । किसानो के हित को देखते हुवे सांसद मे तीन विधेयक लाय गये हैं । जो किसानो की जिन्दगी खुशहाल कर देंगे। भारत का अन्नदाता आर्थिक रुप से विकसित होगा।जिससे कॉंग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षियों को पीड़ा हो रही हैं।