तब्लीग जमात पर केंद्र सरकार ने कसा शिंकजा , 2200 विदेशी जमातियों को ब्लैक लिस्टेड कर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार , 10 साल तक भारत में एंट्री बैन , टूरिस्ट वीजा का दुरूपयोग कर धार्मिक प्रचार-प्रसार के दोषी पाए गए विदेशी जमाती , देश में कोरोना फ़ैलाने में अग्रणी  

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / भारत सरकार ने टूरिस्ट वीजा लेकर देश में धार्मिक प्रचार-प्रसार और कोरोना फ़ैलाने को लेकर विदेशी जमातियों पर शिकंजा कसा है | उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है | भारत सरकार उन पर वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर वैधानिक कार्रवाई करेगी | दिल्ली समेत कई राज्यों में तबलीगी जमात के धार्मिक जलसे में शामिल होने वाले 2200 विदेशी जमातियों पर मोदी सरकार बड़ी कार्रवाई के मूड में है | सरकार 2200 जमातियों पर 10 साल की पाबंदी लगाने जा रही है | अब ये अगले 10 साल तक भारत नहीं आ सकेंगे | 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 47 देशों के इन विदेशी जमातियों को भारतीय वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है | ये विदेशी तबलीगी जमात के मरकज में हुए कार्यक्रम में शामिल थे | तबलीगी जमात के मरकज का केस मार्च महीने में सामने आया था |  यहां पर विदेश से आए लोगों का पता चला था | तेलंगाना से लेकर यूपी तक तमाम राज्यों में कई मस्जिदों से कई विदेशी पकड़े गए थे |  इनमें से ज्यादातर टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे | 

केंद्र सरकार सरकार तबलीगी जमात के सदस्यों पर वीजा के मानदंडों का उल्लंघन करने पर नाखुश है | देश में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ने के लिए प्राथमिक रूप से तबलीगी जमात के मरकज को भी जिम्मेदार ठहराया गया है | इसके विदेशी सदस्यों में इंडोनेशिया ,बांग्लादेश, मलेशिया, म्यांमार, सूडान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, फिलीपींस, रूस और श्रीलंका जैसे देश के लोग शामिल हैं | मार्च अप्रैल में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में फैलकर मरकज से जुड़े लोगों ने कोरोना का संक्रमण फैलाया था | इन लोगों ने डॉक्टरों और सरकारी अधिकारीयों के साथ भी दुर्व्यवहार किया था |

हालांकि केंद्र ने तबलीगी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 960 विदेशी नागरिकों को गृह मंत्रालय ने ब्लैक लिस्ट कर दिया था | इसके साथ ही इन सभी विदेशी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए थे. क्योंकि सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए थे. अब इन सभी 2200 विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है | 

ये भी पढ़े : 5 जून को चंद्र ग्रहण से पहले रहस्यमय खगोलीय घटनाओं की रिसर्च में जुटे वैज्ञानिक , शुक्रवार सुबह से रविवार रात तक धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स, नासा ने जारी किया अलर्ट , सालों बाद चंद्र ग्रहण के दौरान दिखाई देगा फूल मून , खुली आँख से देख सकते है चंद्र ग्रहण

उधर, तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर भी शिकंजा कसा जा रहा है | विदेशों से उसे मिलने वाली आर्थिक सहायता के स्त्रोतों को लेकर केंद्रीय एजेंसियां सक्रीय हो गई है | दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज की जांच सीबीआई के हाथों में है |सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की क्राइम ब्रांच से मरकज से संबंधित जानकारी मांगी थी, जो अब उसे मिल गई है |