रायपुर | 5 से लेकर 15 नवंबर तक केंद्र सरकार की नीतियों के लिए होने वाले आंदोलन की समीक्षा के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंचे । इस दौरान पीएल पुनिया ने मौजूदा अर्थव्यवस्था और धान खरीदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर करारा निशाना साधा है । पीएल पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । राज्य को केंद्र से पैसा नहीं दिया जा रहा है ।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे 21 हजार करोड़ के कर्ज को लेकर कहा कि धान ख़रीदी के लिए सरकार की अपनी तैयारी है । केंद्र मदद नहीं कर रही है । केंद्र किसानों के बारे में नहीं सोचती, लेकिन भूपेश सरकार किसानों की सरकार है । केंद्र भले सहयोग करे या ना करे, लेकिन किसानों की खरीदी के लिए सरकार तैयार है । सरकार के कर्ज लेने को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर सहायता नहीं करेगी तो सरकार को अपने स्तर से खरीदी की व्यवस्था करनी होगी । इसके लिये छत्तीसगढ़ सरकार 21 हजार करोड़ का कर्ज ले सकती है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं ।
भूपेश सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है । इस साल धान खरीदी के लिए सरकार को 21 हजार करोड़ की जरूरत है, जिसके लिए वो कर्ज ले रही है । जिसमें से 15 हजार करोड़ रुपये से धान खरीदी की जाएगी और 6 हजार करोड़ रुपये से किसानों को बोनस दिया जाएगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अधिकारियों ने कर्ज को लेकर मंथन शुरू कर दिया है ।