दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार 25 फिट खाई में जा गिरी, सभी की मौत, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया

0
12

ग्वालियर / चार दोस्तों के लिए जन्मदिन का जश्न जानलेवा साबित हो गया। मध्य प्रदेश ग्वालियर में दोस्त के जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की कार जौरासी घाटी के पास 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते में उनके पीछे चल रहे लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

जाैरासी घाटी में हुए हादसे में शहर के चार युवकाें की माैत से शहरवासी स्तब्ध हैं। चारों दोस्त नवजोत सिंह के जन्मदिन की पार्टी करने के लिए ग्वालियर गए थे। चारों ने ग्वालियर में शुभम शर्मा के फ्लैट पर पार्टी की और रात 9 बजे ग्वालियर से डबरा के लिए वैगनआर कार से निकले। इसी दौरान जौरासी घाटी में वन चौकी के सामने यह हादसा हो गया। इनमें एक दोस्त कार्तिक घर में इकलौता था और उसका सोमवार को ही जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दो दोस्त शुभम और शिवम का मुक्तिधाम में एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

परिजनों के अनुसार, कार्तिक एल एंड टी में कार्यरत था और दस महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी, जबकि तीस वर्षीय शिवम शर्मा की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। दरअसल, कार्तिक का जन्मदिन 21 दिसंबर यानी सोमवार को था। लेकिन उसे किसी कारण वश कंपनी से छुट्टी नहीं मिल पाई थी, इसलिए सभी दोस्त एक दिन पहले ही पार्टी करने ग्वालियर पहुँच गए थे। सारे दोस्त पार्टी करने के बाद रात में लगभग 12 बजे ग्वालियर से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार जौरासी घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़े : ब्रिटेन से भारत आये 5 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, सैंपल जांच के लिए भेजे गए , कोरोना की नई किस्म को लेकर अलर्ट मोड में सरकार

गाड़ी खाई में गिरने से पहले एक पेड़ से भी टकराई, जब इस घटना को वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह रेस्क्यू कर कार सवारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक चारों दोस्त शिवम शर्मा, कार्तिक, नवजोत और शिवम खागट की मौत हो चुकी थी।