जोधपुर : देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते समुद्र जैसे हालत देखने मिल रहा है। ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर का है। यहाँ सड़क पर पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। कार सवार लोगो की सांसे उस समय फूल गई जब पानी में बहती कार से बाहर निकले पर उन्हें साक्षात् मौत नजर आई। लिहाजा उन्होंने कार में बैठे रहना ही मुनासिब समझा, हालाँकि काफी दूर जाकर कार एक स्थान पर फंस गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने जैसे- तैसे अपनी जान बचाई। देखे वायरल वीडियो
