
सागर (मध्य प्रदेश): जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी का नतीजा मंगलवार को खेरवाहा गांव के पास देखने को मिला, जहां एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। पुल पर से गुजर रही एक फोर व्हीलर कार तेज बहाव की चपेट में आ गई और देखते ही देखते तिनके की तरह बहने लगी।
घटना का 37 सेकंड का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है, तेज पानी का बहाव उसे खींच लेता है। कार में सवार तीन युवक घबरा जाते हैं और जान बचाने के लिए तुरंत गाड़ी के दरवाजे खोलकर कूद जाते हैं।
किसी तरह तीनों युवक बहते-बहते किनारे तक पहुंचने में सफल रहे और अपनी जान बचा पाए। सौभाग्य से, कार कुछ दूरी पर एक पेड़ से टकराकर अटक गई, जिससे युवक समय रहते बाहर निकल सके।
सागर में तेज बहाव में कार बहने की यह घटना न सिर्फ भयावह थी, बल्कि लोगों के लिए एक बड़ा सबक भी है कि ऐसे मौसम में पानी से भरे पुलों को पार करना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।