लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का खुमार, बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई के साथ रचा इतिहास

0
8

नई दिल्ली। रॉकी भाई यानी यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। अब ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर नए आंकड़े बताए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने इस रिकॉर्ड को पार किया है। ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के चौथे सप्ताह के शुक्रवार को 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने अभी तक 401.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

मालूम हो कि यश की ‘केजीएफ 2’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई रही है। साथ ही में मेकर्स ने इसके ओटीटी राइट्स बेचकर करोड़ों रुपये बटोर लिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ओटीटी राइट्स के लिए लगभग 320 करोड़ रुपये दिए हैं, जो इस फिल्म के लिए एक बड़ी डील साबित हुई है।

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में स्ट्रीम होगी। कुछ दिनों पहले न्यूज 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ‘केजीएफ 2’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 27 मई, 2022 से स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। बताते चलें कि इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और अन्य सितारों ने काम किया है।