विश्वप्रसिद्द जगन्नाथ मंदिर की ध्वज पताका का जलना कोई अनहोनी नहीं बल्कि सिर्फ हादसा , अफवाह से बचे , भगवान जगन्नाथ कल्याण करते है अनिष्ट नहीं , 31 मार्च तक श्रदालुओं के लिए मंदिर बंद लेकिन पूजा-अनुष्ठान यथावत , देखे वीडियों  

0
9

भुवनेश्वर वेब डेस्क /  सोशल मीडिया में इन दिनों जगन्ननाथ मंदिर के गुंबज पर लगी ध्वज पताका के जलने की खबर तेजी से वायरल हो रही है | दावा किया जा रहा है कि कोई अनहोनी होने वाली है , यह किसी बड़े अनिष्ट का अंदेशा है | न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ ने इस घटना की पड़ताल की | जांच में यह तथ्य सामने आया कि यह कोई अनहोनी नहीं बल्कि हादसा है | देखे-सुने चश्मदीदों की जुबानी , सीधे श्री जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा से