Noida News : स्टंट करने से रोकने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट चलाने वाले भाई-बहन को जमकर पीटा, वीडियो Viral

0
18

Noida News : नोएडा के सेक्टर 46 स्थित ग्लोरी मार्केट में फिट फूडी रेस्टोरेंट चलाने वाले भाई-बहन को बदमाशों ने जमकर पीटा. उनके रेस्टोरेंट के सामने कुछ युवा स्टंट कर रहे थे। उनके भाई और बहन ने उन्हें स्टंट करने से रोका था. इस पर युवक भड़क गया।

उसने लाठी डंडों से दोनों पर हमला करते हुए रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान करने का प्रयास कर रही है. इन सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटना थाना-39 इलाके में 19 जनवरी की रात हुई है. पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस से भाई-बहन ने शिकायत की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक रेस्टोरेंट के बाहर रखी कुर्सियों को उठाकर रेस्टोरेंट के अंदर फेंक रहे हैं. इससे रेस्टोरेंट का कांच भी टूट गया है. वहीं, कुछ युवक हाथ में लाठी-डंडा लेकर रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ कर रहे हैं. इससे डरे-सहमे भाई बहन रेस्टोरेंट के बाहर दूर खड़े हो गए.