Watch : अपनी ही शादी में दुल्हन करने लगी गजब डांस, दूल्हा और मेहमान देखकर हुए हैरान

0
13

Watch Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी से जुड़े वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल (Viral) होते हैं. इसमें से कुछ वीडियो दूल्हा और दुल्हन (Groom-Bride) की धमाकेदार एंट्री से जुड़े होते हैं, तो कुछ गिफ्ट प्रैंक से लेकर रस्मों और कुछ दिलचस्प घटनाओं वाले होते हैं. ये वीडियो आपको खूब हंसाते हैं. शादी से जुड़ा एक और वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप दुल्हन के डांस को देखकर कुछ देर के लिए हैरान हो जाएंगे साथ ही इसे खूब एंजॉय भी करेंगे. चलिए देखते हैं यह पूरा वीडियो.

अचानक डांस करने लगती है दुल्हन

इस वायरल वीडियो (Video) में आप देखेंगे कि शादी का माहौल है. दूल्हा और दुल्हन (Groom and bride) एकसाथ चल रहे हैं. उनके साथ काफी दोस्त और रिश्तेदार भी होते हैं. सब चल रहे होते हैं कि अचानक गाना (Song) बजने लगता है. वहां दूल्हे (Groom) के कुछ दोस्त डांस करने लगते हैं. उन्हें देखकर दुल्हन (Bride) भी डांस करने लगती है. वह पूरे एक्सप्रेशन के साथ डांस करती है. वहीं दुल्हन को अचानक डांस करते देख कई मेहमान हैरान हो जाते हैं. हालांकि अगले ही पल वो भी नाचना शुरू कर देते हैं.

दूल्हे के चेहरे पर भी आ जाती है मुस्कान

वहीं इस वीडियो में दूल्हे का रिएक्शन देखने वाला होता है. दुल्हन को डांस करते देख उसके चेहरे पर भी हल्की हंसी आ जाती है. वह डांस करने के लिए ट्राई नहीं करता, लेकिन इस पल को एंजॉय करता है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को करीब 22 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसे शेयर करने वालों की भी कमी नहीं है.