मुंह सूंघते ही दुल्हन को आया गुस्सा, दूल्हे से कहा- दोबारा अपनी शक्ल मत दिखाना…

0
29

पुलिस ने बताया कि शादी के दौरान दूल्हे को शराब के नशे में गाली देते और गांजा पीते हुए पाया गया. जैसे ही दूल्हे ने ऐसी हरकत की तो दुल्हन को इसके बारे में जानकारी हुई. उसने देखा कि शादी से पहले ही दूल्हा ऐसी हरकतें कर रहा है, उसके बाद क्या करेगा. भविष्य को खतरे में देखते हुए दुल्हन ने खुद ही यह फैसला लिया कि वह शादी नहीं करेगा. दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे और उसके पिता जयप्रकाश और दादा मेवा लाल को बंधक बना लिया और शादी की तैयारियों पर खर्च किए गए 8 लाख रुपये वापस मांगे.

नशेड़ी दूल्हे को शादी से भगाया
शादी वाले दिन, फत्तूपुर इलाके की रहने वाली शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर रहने वाले गौतम से होनी थी. लेकिन, जब बुधवार रात को बारात आई, तो दूल्हा गौतम शराब के नशे में था और स्टेज से गाली गलौच कर रहा था.

दुल्हन ने शादी करने से कर दिया इनकार
शीला देवी ने बताया कि जब कुछ लोगों ने ये देखा और स्टेज पर जाने लगे, तो दूल्हा नीचे उतरा और चला गया. बाद में उसे स्टेज के पीछे गांजा पीते हुए देखा गया. इससे गुस्सा होकर, दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तो वो मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन, आखिरकार गुरुवार की सुबह दूल्हे को, उसके पिता और दादा को बिना शादी कराए जाने दिया गया.