दुर्ग / कुम्हारी और सरोना के बीच रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से कई ट्रेने प्रभावित हो गई | दरअलस आज सुबह दल्लीराजहरा, दुर्ग से रायपुर जाने वाली डोकोमो पैसेंजर गाड़ी को चरौदा से कुम्हारी के बीच डी केबिन में अचानक काफी देर रोक दिया गया। तभी सभी यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर चालक से ट्रेन रोकने का कारण पूछा तो ट्रेन चालक ने बताया कि कुम्हारी से सरोना स्टेशन के बीच की करेंट लाइन टूट गई है। यही नहीं रायपुर से दुर्ग की ओर और दुर्ग से रायपुर की ओर जानें वाली सभी गाड़ियों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। ट्रेन में बैठे यात्रियों को दिक्कतें हुई। कुम्हारी से सरोना के बीच की करेंट लाइन टूटने की वजह से दल्लीराजहरा से रायपुर जाने वाली डोकोमो टेन को 1 घंटे से भी ज्यादा देर रोका गया।
