शाहरुख खान की इस गाने पर बदलाव कर लड़के ने बनाया ‘कोरोना सॉन्ग’, अब सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल , आप भी सुने  

0
10

एंटरटेनमेंट डेस्क / कोरोना का कहर साफ देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो इन हालातों में भी न सिर्फ लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि कोरोना के बहाने भी लोगों को कुछ पॉजिटिव मैसेज देने कोशिश कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं उस कोरोना सॉन्ग की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.facebook.com/tjgambhir57/videos/505145627057723/

इस गाने को गाया है तेजस गंभीर ने और म्यूजिक भी उन्ही ने दिया है. तेजस ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चलते चलते’ के गाने ‘सुनो ना सुनो ना सुन लो ना’ की धुन पर खुद का लिखा एक गाना गाया है. इस गाने को उन्होंने कोरोना और आजकल के माहौल से जोड़ा है. बेहद क्रूड तरीके से बनाए गए इस गाने को तेजस ने जब अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया तो ये तेजी से वायरल होना शुरू हो गया.

तेजस ने इस गाने में कोरोना के चलते लोगों की जिंदगी पर पड़ रहे असर से लेकर बात की है. साथ ही गाने के अंत में एक अच्छा मैसेज भी दिया है. गाने को पोस्ट करते हुए तेजस ने लिखा- वर्तमान स्थिति पर कुछ पंक्तियाँ लिखी. यह विशुद्ध रूप से मनोरंजन उद्देश्य के लिए है. Panicing मदद करने वाला नहीं है. आराम करो. धर्म और जाति की परवाह किए बिना इस बुरे समय में एक दूसरे की मदद करें. सुरक्षित रहें भगवान सभी को आशीर्वाद दे |