Raju Srivastava Death: हंसाने वाले गजोधर भैया का शव सौंपा गया परिजनों को , अंतिम संस्कार की तैयारी,देश -विदेश की हस्तियों ने जताया शोक

0
21

दिल्ली  :  कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। एम्स में करीब 1 घंटे की प्रक्रिया के बाद डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दुनिया के सबसे बेस्ट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अलविदा कहा। इसके साथ ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। कुछ देर में इसके स्थान के बारे में परिजन अंतिम फैसला लेंगे। बताया जाता है कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल सुबह दिल्ली में होगा |

राजू ,अब इस दुनिया में नहीं रहे | यह खबर आते ही देश भर में मातम पसर गया। हिंदुस्तान ही नहीं विदेशो में भी राजू श्रीवास्तव की धूम थी। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। 

उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव कुल 42 दिन अस्पताल में रहे. बीच में उनका स्वास्थ्य थोड़ा बहुत ठीक हुआ था , होश जरूर आया लेकिन ज्यादातर  वक्त वह वेंटिलेटर पर ही रहे |

उनकी उम्र 58 साल थी. राजू जिम करते थे और फिट रहते थे. राजू श्रीवास्तव ने  80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था। लेकिन उनको कोई खास पहचान नहीं मिल पा रही थी. हालांकि इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा। उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में भी काफी लम्बा सफर तय किया था।