नाली में मिला संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शख्स का शव, मचा हड़कंप, हत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस…

0
6

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाली में संदिग्ध अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

दरअसल, शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब राजेंद्र टॉकीज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाली में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालत में नाली के पास औंधे मुंह गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।