जिला अस्पताल के पास नेहरू गार्डन में मिला फंदे से लटका युवक का शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान, इलाके में फैली सनसनी  

0
8

धमतरी / भीड़ – भाड़ वाले इलाके में फंदे से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है | मामला धमतरी के जिला अस्पताल के पास गार्डन की है | जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के नजदीक नेहरू गार्डन में स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश दिखी | जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सुचना होने पर आसपास लोगो की भीड़ लगने लगी |

जिला अस्पताल के पास स्थित नेहरू गार्डन में रोज की तरह लोग शनिवार को भी मॉर्निग वॉक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक का शव झूले में गमछे के सहारे फंदे से लटक रहा है | इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी | तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके | 

पुलिस ने युवक के शव का उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है| कोतवाली पुलिस युवक की शिनाख्ती की कोशिश कर रही है। नेहरू गार्डन में युवक के खुदकुशी करने से इलाके में सनसनी फैल गई है।  फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है |  ऐसे में आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है |