छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल में मिला महिला का शव , टॉयलेट में शव देखकर सहम गए बच्चे , हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का अंदेशा , शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए , जांच में जुटी पुलिस 

0
10

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट में किसी अज्ञात महिला का शव मिलने से गहमा-गहमी है | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस तहकीकात में जुटी है कि आखिर यहां किसी महिला की हत्या की गई या फिर किसी अन्य जगह इस महिला की हत्या कर उसका शव इस सरकारी स्कूल में ठिकाने लगाया गया | मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ बच्चे टॉयलेट में गए , इस दौरान शव देखकर उनकी चीखे निकल गई | बच्चों की चीख पुकार सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे | उन्होंने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है | 

दंतेवाड़ा स्थित सरकारी स्कूल में आज अचानक कुछ बच्चे पहुंचे थे | बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते कई महीनों से स्कूल बंद है | उसके दरवाजे में भी ताला लटका रहता है | गीदम थाना क्षेत्र स्थित इस स्कूल में पढ़ाई-लिखाई को लेकर कुछ बच्चों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी | इस दौरान स्कूल में शिक्षक भी मौजूद थे | इस बीच कुछ बच्चों ने टॉयलेट का रुख किया | लंबे अरसे से स्कूल बंद होने के चलते टॉयलेट में भी गंदगी फैली थी | बच्चों को गंदी दुर्गन्ध भी आई | बच्चे वहाँ से उल्टे पांव लौटते , इससे पूर्व उनकी निगाहें मौके पर पड़ी लाश पर गई | शोरगुल के बाद शिक्षकों ने भी टॉयलेट का रुख किया | यह लाश किसी महिला की नजर आ रही थी | 

शहर के बीच गीदम बस स्टैंड के पास ही बोरपदर इलाके में यह माध्यमिक स्कूल है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण की वजह से कई दिनों से यह स्कूल बंद है | इन दिनों स्कूल कैंपस में पेड़ के नीचे ही मोहल्ला क्लास चलती है |  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से मौका ए वारदात का जायजा लिया है |  पुलिस ने अंदेशा जाहिर किया है कि यह लाश सड़ गल कर कंकाल की तर्ज पर नजर आ रही है। महिला के शरीर पर पायल, सलवार और गले में नेकलेस मिला है।फ़िलहाल तफ्तीश जारी है |