Site icon News Today Chhattisgarh

अजी सुनिए: सबसे बड़े बैंक ने द‍िया ये तोहफा, अकाउंट होल्‍डर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, नई दरें 15 फरवरी 2022 से की लागू…

नई द‍िल्‍ली : अगर आपका खाता भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया में है तो यह खबर आपके काम की है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपने ग्राहकों के ल‍िए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर म‍िलने वाले ब्‍याज की दरों में बदलाव क‍िया है. बैंक की तरफ से लागू की गई नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं.

बैंक की तरफ से बढ़ाई गई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की दरों का फायदा ऐसे ग्राहकों को म‍िलेगा, जिन्होंने रिकरिंग डिपॉजिट करा रखी है. आप सिर्फ 100 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ एसबीआई में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोला जा सकता है. ये अकाउंट 12 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए खोला जा सकता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में भी सीन‍ियर स‍िटीजन को हर टर्म में अतिरिक्त ब्याज म‍िलता है. बदलाव के बाद 1 से 2 साल तक के ल‍िए आरडी करने पर ब्याज 5.1 प्रतिशत के ह‍िसाब से द‍िया जाएगा.दो से तीन साल के पीर‍ियड पर रिकरिंग डिपॉजिट बढ़ाकर 5.20 फीसदी हो गया है. तीन से पांच साल की अवधि के लिए यह 5.45 प्रत‍िशत है.

5 से 10 साल के लिए यद‍ि कोई र‍िकर‍िंग कराता है तो इस दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है.15 फरवरी से प्रभावी होने वाले नए रेट,1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1%, 2 साल से 3 साल से कम – 5.2%,3 साल से 5 साल से कम- 5.45% होगें.

Exit mobile version