हिजाब विरोध में खूबसूरत अभिनेत्री हुई “नंगी” एक-एक कर उतार दिए सारे कपडे ,दर्शको की भारी भीड़ से इंस्टाग्राम हैंग ,समर्थन में बॉलीवुड, एक्ट्रेस ने ऐसे उतारे कपड़े, देंखे Video…

0
81

दिल्ली: देश-विदेश में इन दिनों मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | वो इसे अपनी आजादी के खिलाफ बताती है | उसकी इस्लामिक मान्यताओं के खिलाफ वो प्रोटेस्ट कर रही है | इस बीच एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने हिजाब के साथ अपने सारे कपड़े उतार रही हैं|

उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है ,इसमें ईरानी ऐक्ट्रेस को अपना हिजाब और बुर्का उतारते हुए देखा जा सकता है| फिर वह एकाएक सभी कपड़े उतारना शरू करती हैं|इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘हर महिला, दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वह कहां से है, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके|

किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे | उन्होंने आगे लिखा कि हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए | 

लोकतंत्र का मतलब है फैसले लेने की शक्ति. हर महिला को अपने शरीर पर फैसले लेने की शक्ति होनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने लिखा वह न्यूडिटी को बढ़ावा नहीं दे रही हैं, वह पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हैं | एलनाज नौरोजी ईरान की रहने वाली हैं, लेकिन वो भारत में एक एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर काम करती हैं | उनका परिवार ईरान में ही रहता है |

दरअसल, ईरान में हिजाब को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. यहां महसा अमीनी (Mehsa Amini) एक 22 वर्षीय ईरानी महिला को हिजाब ना पहनने के कारण गिरफ्तार किया गया था |  पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई | इसके बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है | 

देंखे Video…  https://www.instagram.com/reel/CjkEF9vpGVq/?utm_source=ig_web_copy_link