Saturday, October 5, 2024
HomeNEWSपश्चिम बंगाल में सत्ता की लड़ाई दिलचस्प, शुवेंदु अधिकारी का ऐलान, ममता...

पश्चिम बंगाल में सत्ता की लड़ाई दिलचस्प, शुवेंदु अधिकारी का ऐलान, ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से नहीं हराया तो राजनीति छोड़ दूंगा      

कोलकाता /  तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी  नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनकी विधानसभा सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दी गई चुनौती स्वीकार कर ली और कहा वह चुनाव में उन्हें  हरायेंगे, वरना राजनीति छोड़ देंगे |  हालांकि पूर्व तृणमूल नेता ने कहा कि उम्मीदवारों पर आखिरी निर्णय बीजेपी नेतृत्व विस्तृत चर्चा के बाद लेगा, न कि जैसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में मनमाने तरीके से होता है | ममता बनर्जी ने उससे पहले दिन में नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था | इस सीट से राजनीतिक दिग्गज शुभेंदु अधिकारी जीते थे | अधिकारी ने यह ऐलान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस घोषणा के बाद किया, जिसमें उन्होंने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी |  अधिकारी ने कहा कि वो ममता बनर्जी को हर हाल में हराएंगे और यदि इसमें सफल नहीं हो पाते तो राजनीति छोड़ देंगे |  

बता दें कि नंदीग्राम को अधिकारी का गढ़ माना जाता है |  शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें नंदीग्राम की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है |  उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री 15 दिसंबर, 2015 को नंदीग्राम गईं थीं और उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी |  मैं पूछना चाहता हूं कि नंदीग्राम के लोगों के लिए आपने क्या किया है? जो लोग पीड़ित थे, आपने उनके लिए क्या किया? कक्षा 8 की किताब में सिंगूर का उल्लेख है लेकिन नंदीग्राम की सामूहिक हत्या का कोई उल्लेख नहीं है’.एक रोड शो के दौरान अधिकारी ने कहा कि भाजपा TMC की तरह नहीं है जहां सभी फैसले ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक द्वारा लिए जाते हैं |  यहां, उम्मीदवारों का फैसला विचार-विमर्श और सभी से चर्चा के बाद लिया जाता है |  उन्होंने कहा, ‘मैं कहां से चुनाव लडूंगा ये पार्टी तय करेगी, लेकिन यदि मुझे ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतारा जाता है, तो मैं उन्हें कम से कम 50 हजार वोटों से शिकस्त दूंगा और यदि मैं ऐसा नहीं कर पाता तो राजनीति छोड़ दूंगा’ | 

शुवेंदु अधिकारी ने यह आरोप भी लगाया कि जिस नंदीग्राम की बदौलत ममता बनर्जी 2011 में सत्ता में आई, उस नंदीग्राम आंदोलन के दौरान किसानों पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी को राज्य सरकार ने चार बार एक्सटेंशन दिया है |  उन्होंने कहा कि नंदीग्राम की जनता ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगी |  भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी की नंदीग्राम रैली में भीड़ जुटाने के लिए बाहर से 3000 लोगों को लाया गया था |  जनता को TMC की असलियत पता चल गई है और चुनाव में सबकुछ साफ हो जाएगा | उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बस चुनाव से पहले ही नंदीग्राम को याद करती हैं एवं उन पर नंदीग्राम गोलीबारी में लिप्त रहे एक IPS अधिकारी को चार बार सेवा विस्तार देने का आरोप लगाया.” भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बनर्जी नंदीग्राम के लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही हैं लेकिन ‘‘इस बार यह काम नहीं करेगा और उनकी पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से बंगाल की खाड़ी में फेंक दी जाएगी.” उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सभा में ज्यादातर लोग बाहर से लाए गए थे | 

ये भी पढ़े : साहब की चड्डी नहीं धोने पर धोबी तलब , छत्तीसगढ़ आर्म्स फ़ोर्स में धोबी और कमांडेंड के बीच तनातनी , विवाद गहराने के बाद डीजी ने दिए जांच के आदेश

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img