पाकिस्तान की गजनवी मिसाईल का बुरा हाल , 300 किलोमीटर के बजाये 36 वें  किलोमीटर में ही गिर गई , सोशल मीडिया में वीडियों वायरल  

0
10

वायरल डेस्क / पाकिस्तान की माली हालत खराब होने के बाद अब उसकी मिसाईलों ने भी साथ देना छोड़ दिया है | ताजा मामला पाकिस्तानी मिसाईल कार्यक्रम से जुड़ा है | दावा किया जा रहा है कि शार्ट रेंज मिसाईल गजनवी का हाल बेहाल है | इस मिसाईल को परीक्षण के लिए दागा गया तो वो अपनी मारक क्षमता 300 किलोमीटर के बजायें 36 किलोमीटर में ही गिर गई | सोशल मीडिया में इस मिसाईल का वीडियों भी खूब वायरल हो रहा है | जिसमे दावा किया जा रहा है कि यही वो गजनवी मिसाईल है जो अपने तेरहवे टेस्ट में भी फ़ैल हो गई |  

https://youtu.be/sIwTjpc4s20