Site icon News Today Chhattisgarh

देश में कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया आज से शुरू, PM मोदी करेंगे शुरुआत, अबकी बार कोल घोटाले के कोई आसार नहीं, पारदर्शिता पूर्ण और ऑनलाइन सिस्टम से कोल ब्लॉक आवंटन, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

दिल्ली वेब डेस्क / देश में लोगों को रोजगार देने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोल आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है | सरकार को उम्मीद है कि इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा | उद्योग धंधों का नए सिरे से कायाकल्प होगा | आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत निजी क्षेत्र के लिए 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया आज शुरू होने वाली है | इसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबोधित करेंगे | वे खनन क्षेत्र में आत्म-निर्भरता हासिल करने को लेकर अपने दृष्टिकोण को रखेंगे |

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी संबोधित करेंगे | आपको बता दें कि सरकार ने पिछले महीने राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर कॉमर्शियल माइनिंग के तौर-तरीकों को मंजूरी दी थी | सरकार को उम्मीद है कि उसके इस प्रयास से 33 हजार करोड़ का निवेश आएगा | कोयला मंत्रालय के मुताबिक इन कोल ब्लॉक्स की कॉमर्शियल माइनिंग में अगले पांच से सात साल में करीब 33,000 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है | 

ये ब्लॉक राज्य सरकारों को सालाना 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व देंगे | मंत्रालय ने कहा कि कोयला खनन क्षेत्र में नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गयी घोषणाओं का हिस्सा है | कोयला मंत्रालय ने उद्योग मंडल फिक्की के साथ मिलकर 41 कोल माइंस की नीलामी की प्रक्रिया का ब्यौरा तैयार किया है | ये खदान 22.5 करोड़ टन उत्पादन की क्षमता रखते हैं | 

इसके आधार पर सरकार का कहना है कि ये खदान देश में 2025-26 तक अनुमानित कुल कोयला उत्पादन में करीब 15 प्रतिशत का योगदान देंगे |सरकार के मुताबिक कोल आवंटन से सीधे एवं परोक्ष रूप से 2.8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है | इसमें सीधे तौर पर करीब 70,000 लोगों को रोजगाार मिलने की उम्मीद है | इस पहल का मकसद ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में आत्मनिर्भरता हासिल करना और औद्योगिक विकास को गति देना है | उम्मीद की जा रही है कि इस बार कोल आवंटन में किसी भी तरह की गड़बड़ी और घोटाले के कोई आसार नहीं है | 

Exit mobile version