रायपुर में लॉकडाउन में विधानसभा सचिवालय रहेगा बंद, अधिकारी-कर्मचारी घर से ही करेंगे काम, आदेश जारी

0
20

रायपुर / राजधानी रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा | इस दौरान शहर में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है | इस फैसले को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय का संचालन भी 22 जुलाई से नहीं किया जाएगा |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, मृतक को एक दिन पहले ही किया गया था क्वारंटीन

विधानसभा उपसचिव ने आदेश जारी कर कहा कि सचिवालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी घर से ही शासकीय कार्य करेंगे | हमेशा मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से अपने प्रभारी अधिकारी के नियमित संपर्क में बने रहेंगे, ताकि आवश्यक होने पर उन्हें कार्य पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जा सके |