एंटीकरप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार , दिवंगत कर्मचारी के परिजनो से की थी रिश्वत की मांग   

0
11

रिपोर्टर – अफरोह खान

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले मे ACB की टीम ने एक रिश्वतखोर कर्मचारी को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है | आऱोपी बाबू दिवंगत कर्मचारी के परिजनो से रिश्वत मांग रहा था |  फिलहाल उसके खिलाफ ब्यूरो के अधिकारी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय मे पेश करने की तैयारी मे हैं | 

एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर के डीएसपी गौरव मंडल ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती ने ACB  कार्यालय अम्बिकापुर मे ये शिकायत दर्ज कराई थी | जिले के लुण्ड्रा स्थित बीईओ कार्यालय मे पदस्थ लेखापाल पटेल राम राजवाडे उनसे उनके दिवंगत पिता की पेंशन, जीपीएफ, ग्रेजुएटी और अवकाश नगदी जैसी राशि निकालने के नाम पर उसको चार साल से घुमा रहा था | 4 साल बीत जाने के बाद भी जब राशि पीड़ित परिवार को नहीं मिली तब आरोपी लेखापाल ने 10 हजार की रिश्वत लेकर काम करने का आश्वासन दिया | 

लेकिन दिवगंत हेडमास्टर की बेटी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय मे कर दी.. औऱ आज एंटी करप्शन कार्यालय अम्बिकापुर के अधिकारी कर्मचारी ने लुण्ड्रा बीईओ कार्यालय मे प्रार्थी को रिश्वत की रकम देकर भेजी | फिर जैसे ही आरोपी कर्मचारी ने रिश्वत लेने की कोशिश की वैसे ही एसीबी के अधिकारियो ने लेखापाल पटेल राम राजवाडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया | आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के अधिकारी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है |