देश में कोरोना संक्रमण को लेकर बजने लगी खतरे की घंटी, आंकड़ा जल्द 80 हज़ार पार, नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करे वर्ना नतीजा भुगतने के लिए रहे तैयार, संक्रमण के दोगुना होने की दर कम नहीं हुई तो बेतहाशा बढ़ेंगे मरीज, होगा बड़ा नुकसान

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फ़ैलाने लगा है | इसका आंकड़ा जल्द 80 हज़ार पार हो जायेगा | स्वास्थ विभाग के अधिकृत आंकड़ा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है, जिनमें 49,219 सक्रिय हैं, 26,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 25,922 है। इसमें 19,400 सक्रिय केस हैं। अब तक 5,547 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 975 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 9,268 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 5140 सक्रिय केस हैं। 3,562 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 566 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 9,227 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 6,987 केस सक्रिय हैं। वहीं, 2,176 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 7998 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 5,034 केस सक्रिय हैं। 2,858 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 106 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राजस्थान में आज कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,394 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। 1,697 केस सक्रिय हैं और 2,575 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

कोरोना प्रभावति राज्य में मध्य प्रदेश छठें नंबर पर है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 4,173 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,937 केस सक्रिय हैं और 2,004 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 232 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : देश में प्लास्टिक, पीओपी और थर्मोकॉल की मूर्तियों के विसर्जन पर पूर्ण रोक, नियमों में हुआ बदलाव, लॉक डाउन में साफ़ हुई नदियों और तालाबों को भविष्य में भी प्राकृतिक रूप से स्वच्छ रखने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उठाये ठोस कदम 

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में 7वें नंबर पर है। यहां पर अब तक कोरोना के 3,758 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,707 केस सक्रिय हैं और 1,965 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 86 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल कोरोना प्रभावित राज्यों में 8वें नंबर पर है। बंगाल में अब तक कोरोना के 2,290 केस सामने आ चुके हैं। इममें 1,381 केस सक्रिय हैं और 702 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुके है। राज्य में अब तक कोरोना से 207 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश 9वें नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,137 केस सामने आ चुके हैं। 948 केस सक्रिय हैं और 1,142 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां पर कोरोना से अब तक 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़े : स्पा और सेलून खोलने के लिए कलेक्टर ने जारी किये आदेश, सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगे सेंटर

पंजाब कोरोना प्रभावित राज्यों में 10वें नंबर पर है। पंजाम में अब तक कोरोना के 1,924 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के 1,692 मामले सक्रिय हैं और 200 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।