Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhगिरा विमान , रायपुर की शान , तेज आंधी तूफान का हुआ शिकार...

गिरा विमान , रायपुर की शान , तेज आंधी तूफान का हुआ शिकार , भारतीय नौ सेना के सी-हाक इस एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तान के दांत किये थे खट्टे ,  40 फीट लंबाई और 40 फीट चौड़ाई वाले एयरक्राफ्ट को देखने उमड़ी भीड़ , देखे वीडियो       

रायपुर / पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी तूफान ने जान-माल का खूब नुकसान पहुंचाया है | कई इलाकों में तेज आंधी और तूफान से काफी नुकसान हुआ है  , तो सरगुजा संभाग के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है | रायपुर में आंधी तूफान से कई होर्डिंग्स-बैनर नष्ट हो गए | बड़ा नुकसान उस वक्त हुआ जब टाटीबंद इलाके में रायपुर ही नहीं पूरे देश की शान का प्रतीक नौ सेना का सी-हाक विमान जमीन पर गिर गया | इस विमान को वर्ष 2014 में तत्कालीन मेयर किरणमयी नायक के मुख्य आतिथ्य में डायस-प्लेटफॉर्म पर स्थापित किया गया था | 

बुधवार को तेज आंधी तूफान का शिकार हुए इस विमान को गिरते देख कई लोगों के मन में काफी पीड़ा हुई | उन्होंने मांग की है कि फौरन इस विमान को यथा स्थिति में लाया जाए | बताया जाता है कि 1960 में भारतीय नौ सेना में सी-हाक एयर क्राफ्ट शामिल हुआ था। 35 साल तक इसने भारतीय नौ सेना मे सेवा दी। 1995 में यह रिटायर हुआ। 40 फीट लंबाई के साथ ही 40 फीट चौड़ाई का यह एयर क्राफ्ट है। एयर क्राफ्ट मे दो पायलट बैठ कर इसे उड़ाते हैं। यह सभी तरह के हवाई हमले करने में सक्षम है। यह नेवी का सबसे पहला फाइटर प्लेन है।

https://youtu.be/OgZuI6APxJc
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img