Friday, September 20, 2024
HomeNEWSइंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सख्त , जनता...

इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सख्त , जनता की सुविधा के लिए तीन रंगों में अस्पतालो की कैटेगिरी तय , लाल , पीला और हरे रंग में आप पहचान जायेंगे कहां किसका इलाज जारी है , देखे अस्पतालों की सूची   

इंदौर वेब डेस्क / इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है | इसके साथ ही प्रशासन ने लॉक डाउन को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है | लोगों की सुविधा के लिए हर जरुरी कदम उठायें जा रहे है | इस बीच लोगों की भ्रांतियां दूर करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पतालों की तीन कैटेगिरी तय की गई है | इसके जरिये आसानी से समझा जा सकता है कि आखिर कहां किस मरीज का इलाज किया जा रहा है |  

रेड जोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे 

1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल 

2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच 

3 एम टी एच अस्पताल 

4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल

 यलो जोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा 

1 प्रशांति अस्पताल महू 

2 गोकुलदास अस्पताल

3 मयूर अस्पताल 

4 सुयश अस्पताल 

5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज 

6 श्री अरिहंत अस्पताल 

7 सिनर्जी अस्पताल 

8 विशेष अस्पताल, पालदा

प्रतीकात्मक तस्वीर 

ग्रीन जोन  वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा

1 मिलिट्री अस्पताल महू 

2 एम वाय अस्पताल 

3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी 

4 अपोलो राजश्री, विजयनगर 

5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर 

6 मेदांता अस्पताल 

7 लाइफ केयर अस्पताल 

8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल 

9 चोइथराम अस्पताल

10 ग्रेटर कैलाश 

11 गुर्जर अस्पताल 

12 बॉम्बे अस्पताल 

13  एप्पल अस्पताल 

14 शेल्बी अस्पताल 

15 विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर

16 क्योरवेल अस्पताल 

17 सिटी नर्सिंग होम 

18 यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर 

19 लाहोटी मेडिकेयर 

20 गीता भवन अस्पताल 

21 इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल

22 नोवल अस्पताल , बिचोली हप्सी


bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img