वेब सीरीज ‘आश्रम’ की एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ’18 साल की उम्र में धार्मिक गुरु ने की थी गंदी हरकत’, और मैं… 

0
7

मुंबई / दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका 15 साल बाद खुलासा किया है कि 18 साल की उम्र में बाबा ने उनके साथ गंदी हरकत की थी | एक्ट्रेस ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी | दरसअल अनुप्रिया कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं | अनुप्रिया के अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद भी आया है | हाल ही में बॉबी देओल स्टारर और प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर चर्चा में रही हैं |

इंटरव्यू में अनुप्रिया ने कहा था गलती हमारी है | हम किसी को इतनी पॉवर देते हैं कि वो हमारा शोषण कर सके | या हमारे विश्वास का फायदा उठा सके | ये वेब सीरीज उस चीज से लोगों को सतर्क करने के लिए है | अनुप्रिया ने ये भी खुलासा किया कि बाबाओं को लेकर उनका भी बुरा अनुभव रहा है | लंबे समय तक ये बात उनके दिमाग से निकली नहीं थीं | अनुप्रिया ने बताया कि एक बाबा ने 18 साल की उम्र में उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी |

एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पिता का आध्यात्म में काफी आस्था थी | वे बाबा के चक्कर में रहते थे | इस वजह से उनका परिवार तक बंट गया | बाबाओं के चक्कर में फंसकर वे काम नहीं कर पाते थे | फैमिली बुरी स्थिति में पहुंच गई थी |  पापा की वजह से मैं भी बाबा लोगों पर विश्वास करने लगी थी | एक बाबा ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश भी की | लेकिन मैंने उसे ऐसा करने नहीं दिया | पिछली कुछ मुलाकातों में मुझे अहसास होने लगा कि कुछ गलत हो रहा है | मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था | मैं उनपर भरोसा करती थी | हालाँकि न्यूज़ टुडे इस बात की पुष्टि नहीं करता है | 

इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अनुप्रिया ने बताया कि ये किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं करती है | बल्कि लोगों को जागरुक करने के लिए इसे बनाया गया है | बता दें, आश्रम का पहला चैप्टर 28 अगस्त को रिलीज किया गया था | जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था | यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है | बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है |

ये भी पढ़े :सलमान खान के गाने पर सुनीता बेबी ने स्टेज पर गिराई बिजलियां, ‘हटा सावन की घटा’ पर किया जबरदस्त डांस, बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, झूमे दर्शक, देखे वीडियो