बेहद अजीब है इस बॉलर का एक्शन ,गेंदबाज ने उतारी हरभजन सिंह की नकल, हरभजन ने भी दिया मजेदार रिएक्शन, भज्जी बोले- बॉल का पता नहीं, सिर घूम गया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

0
10

बुलंदशहर / उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली और बेरहमी से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है | चाचा को अपनी ही भतीजी से प्यार हो गया | भतीजी की शादी भी कर दी गई लेकिन इसके बाद भी सालों तक दोनों के बीच प्रेम संबंध बने रहे. भतीजी के दो बच्चे भी हो गए | फिर भी चाचा ने पीछा नहीं छोड़ा | शादी के बाद भी बने रहे सालों तक इस संबंध को भतीजी ने ख़त्म करने का सोचा | चाचा ने भतीजी पर धोखा देने का आरोप लगाया | जिसका बेहद भयावह अंजाम हुआ | 

आरोप है कि यहां एक चाचा ने अपनी शादीशुदा भतीजी को बेवफाई का आरोप लगाते हुए चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया | सोशल मीडिया पर ये मर्डर केस अब चर्चा का विषय बना हुआ है | बुलंदशहर के शिकारपुर पुलिस स्टेशन इलाके में ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |

पुलिस के अनुसार आरोपी विनीत का दिबैरपुर क्षेत्र के एक गांव का निवासी है और सिरफिरे ने घर में घुसकर चाकू से अपनी भतीजी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया | इस दौरान पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई | फिर आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया  पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक के अपनी ही चचेरी भतीजी के साथ प्रेम संबंध थे | 14 फरवरी, 2021 को आरोपी चाचा और पीड़ित भतीजी घर से भाग गए थे | जिसके बाद उनके परिजनों ने बैठकर दोनों को समझाया बुझाया | फिर भतीजी अपने बच्चों के पास ससुराल वापस लौट गई|

ये भी पढ़े : पेट्रोल डीजल की कीमत पर लगा ब्रेक, ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट

लेकिन आरोपी चाचा को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई | उसने अपनी भतीजी पर बेवफाई का इल्जाम लगा दिया. इसके बाद आरोपी चाचा शिकारपुर के हीरापुर में अपनी भतीजी के ससुराल पहुंचा. वहां घर के सामने जोर-जोर से आवाज देकर अपनी भतीजी को बुलाने लगा | हंगामा होता देख पीड़िता के ससुरालवाले घर से बाहर निकले और आरोपी चाचा का विरोध करने लगे | इस पर आरोपी चाचा ने कहा कि उसे प्यार में धोखा मिला है | वह इसका बदला लेकर रहेगा | इसके बाद आरोपी चाचा घर के अंदर वहां घुस गया जहां उसकी भतीजी का कमरा था | फिर आरोपी ने अपनी भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया | इसके बाद इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई |