छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कलयुगी पुत्र का कारनामा, बड़ी मां व पड़ोसी महिला हत्या, चार पाई के पैरा से प्राणघातक वार, आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में 

0
6

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / मामूली बात पर आए दिन विवाद को लेकर एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला व अपनी बड़ी मां को खटिया के खुरा से मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव में आयी युवक की बड़ी मां की सास भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। डबल मर्डर की इस घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थानेदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम तड़ोला में रहने वाला मनीष यादव पिता दुर्गाप्रसाद यादव का पड़ोस में रहने वाली रामवति किसान पति दासरथी किसान के साथ मामूली बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। वहीं मनीष को उसकी बड़ी मां सोहद्रा यादव भी काम करने व शराब नहीं पीने की बात करती थी, जिससे उससे भी आए दिन विवाद होते रहता था। ऐसे में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मनीष यादव पड़ोस में रहने वाली रामवति किसान व अपनी बड़ी मां सोहद्रा पर खटिया के खुरा से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव में आयी सोहद्रा की सास समारिन बाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी जब पुसौर पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दिया। वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीओपी गरिमा द्विवेदी और प्रशिक्षु पुष्कर शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी मनीष को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307 का अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में पुसौर थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे ने बताया कि मृतका रामवति किसान आरोपी मनीष के घर के पास रहती थी और सोहद्रा उसकी बड़ी मां थी। जिससे आए दिन मामूली बात पर उनका विवाद होते रहता था। आज मनीष ने खटिया के खुरा से दोनों पर वार कर उन्हें मार दिया। वहीं मामले में सोहद्रा की सास समारिन बाई भी घायल हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।