Rajasthan News: महिला किक्रेटर से मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
14

Rajasthan News: उदयपुर में महिला क्रिकेट खिलाड़ी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने जानकारी दी कि 7 मार्च को पीड़िता ने इस मामले में शिकायत की थी।

पीड़िता ने बताया कि वह पांच मार्च दोपहर 12 बजे के करीब वह गांधी ग्राउंड, चेतक सर्कल में क्रिकेट प्रैक्टिस से फ्री होकर अपना मोबाइल देख रही थी। तभी आरोपी अबरार उर्फ सोनू आया और उसे घसीटते हुए बाहर ले गया। मारपीट करते हुए फतहसागर की ओर ले गया।

आरोपी ने धमकी देते हुए कहा किसी और से क्रिकेट सीखा तो इसी फतहसागर में डाल दूंगा। उसने युवती के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने महिला क्रिकेट खिलाड़ी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। आखिरकार पुलिस ने आरोपी अबरार हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब पूछ-ताछ जारी है।