भिलाई ट्रिपल मर्डर का आरोपी खुद को मरा हुआ साबित करना चाहता था , इसलिए उसने पत्नी और बेटी समेत अपने कद काठी के व्यक्ति की हत्या की | क्राइम पेट्रोल और थ्रिलर फिल्मों को देखकर हत्या का प्लान बनाया , जबरदस्त साजिश का खुलासा किया दुर्ग पुलिस ने 

0
10

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा  

भिलाई। भिलाई में तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने जबरदस्त अपराधिक साजिश के तारों को भेद कर रख दिया है | रवि शर्मा नामक शख्स ने अपनी पत्नी , बेटी और अपने ही कदकाठी के एक व्यक्ति को मौत की नींद सुला दिया | उसने अपनी ही कदकाठी के एक व्यक्ति को अपने घर बुलाया और उसके साथ जाम छलकायें | शराब में नींद की गोली मिलाने से उसका साथी नींद के आगोश में समा गया | इसके बाद रवि शर्मा ने उसके मुँह में टेप चिपकाकर उसका गला घोंट दिया | इस हत्या से उसकी पत्नी बेखबर थी | इसके बाद रवि शर्मा ने अपनी पत्नी को गिरफ्त में लिया और उसके मुँह में भी टेप चिपका कर उसका गला दबा दिया | इसके बाद उसने अपनी नन्ही बच्ची का भी गला दबा दिया | तीनो की हत्या के बाद उसने उनके शवों को रसोई गैस सिलेंडर के पास रखा | रवि शर्मा ने पहले अपनी कद काठी के व्यक्ति के चेहरे को जलाया ताकि उसकी शिनाख्ती उसी के नाम पर हो | इसके बाद अपनी पत्नी का चेहरा भी जलाया | रवि शर्मा गैस सिलेंडर से छेड़छाड़ कर विस्फोट करना चाहता था ताकि सभी शव छत विछप्त हो जाये | ताकि पुलिस की आँखों में धूल झोंककर वो इस हत्याकांड को हादसे की शक्ल दे सके | आरोपी रवि शर्मा के मुताबिक वो अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे से छुटकारा चाहता था | इसलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम देकर इस हादसे में खुद की मौत का स्वांग रचा | आरोपी रवि शर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राउरकेला से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया | दुर्ग पुलिस अधिक्षक अजय यादव ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी रवि शर्मा के बुने जाल से लोगों को रूबरू कराया |   

कहावत है न कि कोई भी कातिल कितना भी शातिर दिमाग से घटना को अंजाम दे आखिर कुछ न कुछ सबूत छोड़ जाता है  और पुलिस चुनोतियाँ को  स्वीकार कर हत्यारे को पकड़ने में सफ़लता  हासिल करती है , घटना दुर्ग जिले के तालपुरी तिहरे हत्याकांड में आरोपी रवि शर्मा की गिरफ्तारी के बाद ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। दरअसल आरोपी ने अपने आप को मृत साबित करने व अपनी पहली पत्नी व बच्चों के साथ सुकून से रहने के लिए यह पूरी साजिश रची। यही नहीं अपनी दूसरी पत्नी व बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए कई महीनों से आरोपी साजिश रच रहा था। इसके लिए उसने अपनी ही कदकाठी के व्यक्ति की तलाश की और सोमवार रात को दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया।

तालपुरी तीहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जिले के एसपी अजय यादव ने जो बातें बताई वह हैरान करने वाली थी। एसपी अजय यादव ने बताया कि रवि शर्मा खिजरसरास गया बिहार का रहने वाला है। पेशे से बढ़ई रवि शर्मा ने 2005 में धनबाद की संगीता शर्मा से शादी की थी। संगीता शर्मा से उसके दो बच्चे भी हैं। 2015 में वह बढ़ई काम के लिए रायपुर आया और इस बीच उसकी मुलाकात मंजू सूर्यवंशी से हुई। इनके बीच प्रेम संबंध बना और रवि शर्मा ने अपने पूर्व विवाह की बात छिपाकर मंजू सूर्यवंशी से दूसरी शादी कर ली। मंजू सूर्यवंशी की भी यह दूसरी शादी थी उसकी भी एक 10 साल की बच्ची है। पहले दोनों हुडको में एक किराए के मकान में रहते थे, लगभग साल भर पहले ही तालपुरी के मकान में आए। इस दौरान मंजू सूर्यवंशी को रवि शर्मा के पहली शादी के बारे में पता चल चुका था लेकिन रवि शर्मा मंजू के साथ रहने की बात कर मामले को शांत कर दिया था। इस बीच दोनों को एक बच्ची हुई।

घर खर्च को लेकर होता था विवाद

एसपी अजय यादव ने बताया कि तालपुरी आने के बाद इनके बीच घर खर्च को दोनों के बीच विवाद होने लगा। एसपी अजय यादव के अनुसार आरोपी ने बताया कि मृतका मंजू उसे आत्महत्या कर फंसाने की धमकी देने लगी थी। रवि शर्मा चाहता था कि मंजू शर्मा व बच्ची को ठिकाने लगा कर राउरकेला में रह रही अपनी पहली पत्नी व बच्चों के पास चला जाऊं। इसके लिए रवि शर्मा ने शानदार साजिश रची। रवि शर्मा अपनी पत्नी व बच्ची के साथ स्वयं को भी मृत साबित करना चाहता था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए रवि शर्मा ने क्राइम पेट्रोल व थ्रीलर फिल्में देख कर प्लान बनाया।

अपनी कदकाठी का व्यक्ति ढूंढा

रवि शर्मा ने सबसे पहले अपनी सही कदकाठी के व्यक्ति की तलाश की। सिविक सेंटर शराब दुकान के पास उसकी मुलाकात रिसाली निवासी एन राजू से हुई। पहले इसने एन राजू से दोस्ती की और साथ में शराब पिया। इसके बाद रवि शर्मा राजू को अपने घर लेकर गया और वहां भी शराब पी। घर पर रवि शर्मा ने पहले खरीदकर रखी हुई नींद की गोलियां शराब में मिला दी जिससे राजू बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी मंजू को यह कहकर विश्वास में लिया कि राजू हमारे बारे में मेरी पहली पत्नी को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है इसे खत्म करना ही आखिरी रास्ता है। इसके बाद अपनी पत्नी को बेडरूम में भेज दिया। रात 7 बजे रवि शर्मा ने बेहोश राजू के मुंह में टेप चिपकाया और गला घोंटकर मार दिया। इसके बाद रात को अपनी पत्नी को भी नींद की गोलियां मिलाकर पानी पिलाया और बेहोश होने के बाद उसके मुंह पर भी टेप चिपकाकर गला घोंट दिया। रवि शर्मा यहीं नहीं रुका उसने एक साल की अपनी मासूम बच्ची का भी गला घोंटकर मार दिया। इसके बाद रवि शर्मा ने गैस सिलेंडर विस्फोट कराने का प्लान बनाया। इसके लिए रसोई से चूल्हा व सिलेंडर लाया और आग लगा दिया। उसने सोचा सिलेंडर ब्लास्ट हो जाएगा और दोनों शव बुरी तरह झुलस जाएंगे तो पुलिस को यह लगेगा कि दोनों पति पत्नी की मौत हो गई है।

दुर्ग में स्कूटर छिपाकर भागा

वारदात को अंजाम देने के बाद सुबह रवि शर्मा ने सबसे पहले मंजू शर्मा के मोबाइल से आवाज बदलकर मृतका की मां को फोनकर बताया कि उसकी बेटी व दामाद जल रहे हैं आकर बचा लो। इसके बाद व अपनी स्कूटर से दुर्ग स्टेशन पहुंचा और ट्रेन से फरार हो गया। इधर मृतका मंजू के परिजन जब तालपुरी पहुंचे तो दरवाजा से बाहर से बंद था। दरवाजा खोलने पर अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस को पहले लगा कि पति पत्नी झुलस गए हैं लेकिन बात में पता लगा मरने वाला रवि शर्मा नहीं कोई और है। यहीं से पुलिस ने रवि शर्मा को तलाश करना शुरू कर दिया।

आरोपी को पकडऩे पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

हत्या के बाद सबसे पहले मृतका के मोबाइल से ही उसकी मां को फोन कर बताया था कि अपनी बेटी को बचा लो वह जल रही है। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो अल सुबह उसका लोकेशन रायपुर मिला। इस आधार पर पुलिस को इस बात का अंदाजा हो गया था कि आरोपी भागने की फिराक में है और इस समय किसी ट्रेन में है। इसके बाद पुलिस ने सुबह जाने वाली ट्रेनों की जानकारी ली और राउरकेला जीआरपी से संपर्क कर रवि शर्मा की फोटो भेज दी। राउरकेला में जीआरपी ने घेराबंदी कर ट्रेनों की सघनता से जांच की और रवि शर्मा को दबोच लिया।

खुद को मृत साबित करने आजपाए कई पैंतरे

आरोपी रवि शर्मा ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को मृत साबित करने कई पैंतरे आजमाए। शव को जलाने सिलेंडर व गैस चूल्हा कमरे में ले गया। आरोपी ने अंदाजा लगाया कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होगा तो शव किसी की पहचान में नहीं आएगा। वहीं आरोपित रवि शर्मा ने दरवाजे पर अपने आप को संजय देवांगन कहते हुए मैसेज लिखा। इसमें उसने लिखा कि मंजू के बारे में बहुत कुछ बताना है। मंजू धोखेबाज है वह चार पांच लोगों को धोखा दे चुकी है। मुझसे कहा शर्मा को मार दो तो मैने शर्मा को मार दिया। उसने मेरा फोटो खींच लिया था इसलिए उसे भी मार दिया। मंजू के साथ उसके घर वाले भी मिले हुए है। अभी उसकी बहनों को भी मारना है। महेश के साथ मिलकर इन लोगों ने मेरे भाई को मारा है। इस तरह आरोपित ने खुद को संजय बताते हुए बचने का तरीका निकाला लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका।